पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपने बयानों को लेकर हर समय चर्चा में रहते हैं. हाल ही में शोएब अख्तर ने कोलकाता में खेले गए उस मैच को याद किया है. जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर को गोल्डन डक का शिकार बनाया था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही शोएब अख्तर के स्पीड के बारे में पूरी दुनिया चर्चा करने लगी थी. जैसे इस समय जम्मू के खिलाड़ी उमरान मलिक के स्पीड की चर्चा हो रही है. शोएब अख्तर के भारतीय दौरे में कोलकाता टेस्ट के दौरान ऐसी बेहतरीन गेंदबाजी की जिससे वह और चर्चा में आ गए थे. सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच मैदान पर किस तरह का रिश्ता है यह सभी क्रिकेट प्रशंसक जानते हैं.
उस समय शोएब अख्तर को यह मालूम नहीं था कि सचिन तेंदुलकर भारतीय प्रशंसक के लिए क्या मायने रखते हैं. एक मशहूर यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मशहूर टेस्ट मैच और मैच की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी टीम के दिग्गज खिलाड़ी सकलेन मुश्ताक से मजाकिया भिड़ंत की याद शेयर किया है.
शोएब अख्तर ने कहा उस मैच में लगभग एक लाख लोग मैदान के अंदर थे और इतने ही लोग मैदान के बाहर इंतजार कर रहे थे. मैंने सकलेन मुश्ताक से बातचीत करते हुए पूछा कि ‘भीड़ किसको क्रिकेट का भगवान कह रही है.’ शोएब अख्तर ने आगे कहा कि उसने मुझसे कहा कि भारत में सचिन तेंदुलकर को भगवान माना जाता है. मेरा तुरंत जवाब था कि ‘मैं उसको आउट कर दूं तो क्या होगा.’
उसने मुझे याद दिलाया कि उसने पिछले दो टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर को आउट किया था. इसलिए हम लोग दोस्ताना मजाक कर रहे थे कि सचिन को कौन आउट करेगा. शोएब अख्तर ने आगे कहा कि राहुल द्रविड़ के आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ रहे थे. वह बहुत धीमी गति से आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि उनका चलना अभी खत्म नहीं हो रहा है. मैं अपने रन-अप पर गया और पीछे मुड़कर देखा. इसके बाद उसके आने का इंतजार करने लगा. जब मैंने सचिन को आउट किया तो सकलेन बहुत खुश थे और उसने कहा तुमने कर दिखाया.