आईपीएल 2022 में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए गेंदबाजी करते हुए आईपीएल में डेब्यू किया है. आईपीएल समाप्त होने के बाद आकाश दीप ने अपना अनुभव लोगों के सामने शेयर किया है. आकाश दीप ने बातचीत के दौरान एक बहुत बड़ा खुलासा भी किया है. उन्होंने कहा है कि अगर वह अपने प्रदर्शन से विराट कोहली को प्रभावित कर देते हैं तो जल्द ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है.
आकाश दीप द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा है कि ‘मनोज तिवारी भैया ने मुझसे कहा कि विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान है और अगर तुम मुझे प्रभावित करने में कामयाब हो जाते हो तो अगले साल आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बहुत जल्द भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा था कि मुझमें तेज गेंदबाज वाले सारे गुण मौजूद हैं.’
25 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश ने बताया कि तेज गेंदबाज बनना मेरा सपना था और मैं अच्छा करने में कामयाब रहा जिसके बाद मुझे अगले ऑक्शन में खरीदा गया. आकाश ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि ‘जब मैं टीवी पर धोनी और कोहली को देखता था तो मैं सोचता था कि कभी मैं अपनी जिंदगी में उनसे मिल पाऊंगा या नहीं.
मेरे लिए वह सुपर हीरोज की तरह है. जहां से मैं आता हूं यही मेरे लिए बहुत बड़ा सपना सच होने की तरह है. मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि मैं विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा. यह मेरे लिए यह सब एक सपने जैसा है..’
काश ने विराट के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि ‘उन्हें सब पता था. मैं कहां से आता हूं. मेरी जर्नी, मेरा स्ट्रगल उन्हें सब कुछ पता था. यह देखकर मैं काफी हैरान रह गया था. जब उन्होंने मुझे कैप दिया तो बोले तुम इसे डिजर्व करते हो. बस तुम वही करते रहो जो आज तक करते आए हो. खुद को इंजॉय करो.’ आकाशदीप का मानना है कि इस सीजन में उन्हें जोश हेजलवुड से काफी कुछ सीखने को मिला है. इस सीजन में आकाश ने 5 मैच खेले हैं जिसमें 5 सफलताएं हासिल की है.